Supriya Srineta’s target on PM Modi : ‘G20 के दौरान पीएम मोदी के मुस्कुराहट की कीमत 10 करोड़ से ज्यादा थी’ सुप्रिया श्रीनेता ने दी जानकारी

Supriya Srineta's target on PM Modi: 'PM Modi's smile during G20 was worth more than Rs 10 crore' Supriya Srineta informed

  •  
  • Publish Date - October 19, 2023 / 09:23 AM IST,
    Updated On - October 19, 2023 / 09:23 AM IST

Supriya Srineta’s target on PM Modi : नई दिल्ली।  मोदी सरकार द्वारा कराए गए जी20 समिट ने खूब वाहवाही लूटी। लेकिन विपक्ष को ये समिट कुछ रास न आया। जी20 की अपार सफलता के बाद विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार पर बरसती हुए नजर आए। तो वहीं राहुल गांधी ने यूरोप यात्रा के दौरान जी20 के फिजूल खर्चा तक बता दिया था। तो वहीं सु​प्रिया नेता ने एक वीडियो के जरिए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। सम्मेलन के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई थी, जिसने मोदी सरकार के विकास पर सवाल खड़े कर दिए थे। दुनियाभर के देशों से आए राष्ट्राध्यक्ष जिस होटल में रुके, उससे बेहद करीब यानी वसंत विहार में झुग्गियों को पर्दे से ढक दिया था।

read more : Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के चौथे दिन मची धूम.. सिर पर अग्नि कलश लेकर गरबा करती दिखीं महिलाएं, देखें वीडियो

Supriya Srineta’s target on PM Modi : इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि उनका इस पर्दे में दम घुंट रहा है। यही नहीं लोगों ने यह भी कहा कि उन्हें बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है। जब भी वह कुछ सामान लेने के लिए बाहर निकलते थे तो उन्हें पुलिस परेशान करती है। इसे लेकर मीडिया में भी खबरें आई थी। नीचे दिए गए वीडियो में आप झुग्गियों में रहने वाले लोगों का बयान सुन सकते हैं।

 

टैक्ट पर बरसी सुप्रिया श्रीनेत

सुप्रिया श्रीनेता ने अपने सोशल अकाउंट पर एक पत्र वायरल किया है एवं लिखा है कि G20 के दौरान वो जो हर खंभे, हर मोड़, हर सड़क पर मोदी जी की नजरें आ रही थीं उनकी कीमतें 31 मार्च से 10,29,50,273 रुपये थींं। याद रखें, G20 का इवेंट सितंबर में हुआ था – तो अगले 6 महीने में इससे कई गुना अधिक खर्च एक आदमी की फ़ेयरज़ी छवि में हुआ! आपने ही टैक्स के माध्यम से कितने प्रतिशत का भुगतान किया है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp