कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की तारीफ में छलक पड़े पीएम मोदी के आंसू, देखिए राज्यसभा के भावुक पल
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की तारीफ में छलक पड़े पीएम मोदी के आंसू, देखिए राज्यसभा के भावुक पल
नईदिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत चार सांसदों को सदन में विदाई दी। इस दौरान एक पल ऐसा भी आया जब पीएम मोदी गुलाम नबी आजाद की तारीफ में एक आंतकी घटना का जिक्र किया और उनके आंखों से आंसू छलक पड़े। आज विदाई के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ की।
read more: कृषि कानून के खिलाफ किसान कांग्रेस का आज बड़ा प्रदर्शन, PCC को चारों तरफ से बेरिकेटिंग कर घेरा
एक आतंकी घटना के बाद गुलाम नबी आजाद के साथ फोन पर हुई बात का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में भावुक हो गए, पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के यात्रियों पर जब आतंकवादियों ने हमला किया, सबसे पहले गुलाम नबी आजाद जी का उनके पास फोन आया। वो फोन सिर्फ सूचना देने का नहीं था, फोन पर गुलाम नबी आजाद के आंसू रुक नहीं रहे थे। उन्होंने मुझे फोन किया और अपने परिवार के सदस्य की तरह चिंता की। मेरे लिए वो बड़ा भावुक पल था। एक मित्र के रूप में गुलाम नबी जी का मैं घटनाओं और अनुभव के आधार पर आदर करता हूं ।
read more: लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, दिल्ली…
पीएम मोदी ने बताया कि उस वक्त प्रणब मुखर्जी रक्षा मंत्री थे, तो उनसे फौज के हवाई जहाज की व्यवस्था की मांग की। उसी दौरान एयरपोर्ट से ही गुलाम नबी आजाद ने फोन किया। पीएम मोदी नेगुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए कहा कि वो यहां के घर में बगीचे को संभालते हैं, जो कश्मीर की याद दिलाता है। एक शासकीय संपत्ति को कैसे सजाकर संवार कर रखना है ये गुलाम नबी आजाद बखूबी जानते हैं।
read more: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू गुजरात दौरे के लिए हुए रवा…
गुलाम नबी आजाद के कार्यकाल के खत्म होने पर प्रधानमंत्री राज्यसभा में बोल रहे हैं और एक फोन कॉल का जिक्र कर भावुक हुए PM मोदी ( Part-4)@narendramodi | @ghulamnazad | #PMinRajyaSabha | @BJP4India | @INCIndia pic.twitter.com/OvG83vqmJo
— IBC24 News (@IBC24News) February 9, 2021

Facebook



