प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र प्रथम के दृष्टिकोण ने भारत को बदल दिया है: उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन

प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र प्रथम के दृष्टिकोण ने भारत को बदल दिया है: उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन

प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र प्रथम के दृष्टिकोण ने भारत को बदल दिया है: उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन
Modified Date: October 8, 2025 / 11:09 pm IST
Published Date: October 8, 2025 11:09 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र प्रथम के दृष्टिकोण ने भारत को ‘कमजोर’ पांचवीं अर्थव्यवस्था से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है।

मोदी ने मंगलवार को सरकार के मुखिया के रूप में अपने 25वें वर्ष की शुरुआत की। राधाकृष्णन ने मोदी को पहले राज्य स्तर पर और अब भारत के प्रधान सेवक के रूप में 24 वर्ष की समर्पित सेवा पूरी करने और सरकार के मुखिया के रूप में 25वें ‘‘गौरवशाली वर्ष’’ में प्रवेश करने पर बधाई दी।

राधाकृष्णन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राष्ट्र प्रथम के आपके दृष्टिकोण ने भारत को कमज़ोर पांचवीं अर्थव्यवस्था से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है। इसने 25 करोड़ लोगों को घोर गरीबी से बाहर निकाला है।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि धर्म, कर्तव्य बोध और सेवा भाव में निहित मोदी की यात्रा ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘गरीबों को सशक्त बनाने से लेकर, आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने और भारत के सांस्कृतिक गौरव को पुनर्जीवित करने तक, आपका नेतृत्व 2047 तक विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करता है।’

उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री मोदी दूरदर्शिता और समर्पण के साथ भारत का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

भाषा आशीष प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में