PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी ने ओडिशा से की 60 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत, जनता को भी किया संबोधित

PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा से 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की।

Modified Date: September 27, 2025 / 01:59 pm IST
Published Date: September 27, 2025 1:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा दौरे पर रहे।
  • पीएम मोदी ने आज 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की।
  • पीएम मोदी ने BSNL की 4G सेवा की भी शुरुआत की।

PM Modi Odisha Visit: झारसुगुड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा दौरे पर रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने झारसुगुड़ा से दूरसंचार, रेलवे और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों से जुड़ीं 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। पीएम मोदी ने देश भर में आठ आईआईटी के विस्तार की आधारशिला रखी, जिससे अगले चार वर्षों में 10,000 नए छात्र आईआईटी में पढ़ सकेंगे। उन्होंने बीएसएनएल की ‘स्वदेशी’ तकनीक से निर्मित 97,500 से अधिक 4जी दूरसंचार टावरों की शुरुआत की। पीएम मोदी ने संबलपुर शहर में 273 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पांच किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। जून 2024 में ओडिशा में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से 15 महीने में प्रधानमंत्री का राज्य का यह छठा दौरा है।मोदी का झारसुगुड़ा दौरा सात साल के अंतराल के बाद हुआ है। वह 22 सितंबर 2018 को ओडिशा के दूसरे वाणिज्यिक हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए यहां आए थे।

इसके बाद पीएम मोदी ने ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, जो राज्यों में किफायती और आरामदायक संपर्क प्रदान करेगी, पर्यटन को बढ़ावा देगी, रोजगार के अवसर पैदा करेगी और प्रमुख आर्थिक जिलों को जोड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Final Match IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने खड़ा किया नया बखेड़ा, पीसीबी चेयरमेन का तमाशा जानकर रोक नहीं पाएंगे हंसी

पीएम मोदी ने जनता को किया संबोधित

PM Modi Odisha Visit: परियोजनाओं की शुरुआत के बाद पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, “डेढ़ साल पहले, विधानसभा चुनाव के दौरान, आप ओडिशावासियों ने एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया था। ये संकल्प था- ‘विकसित ओडिशा’। आज हम देख रहे हैं कि ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ चला है। आज एक बार फिर, ओडिशा के विकास, देश के विकास के लिए हज़ारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ है। आज से, BSNL का एक नया अवतार भी सामने आया है। BSNL की स्वदेशी 4G सेवाओं का शुभारंभ हो गया है।”

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi US Visit: 10 दिवसीय दौरे पर दक्षिण अमेरिका रवाना हुए राहुल गांधी, नेताओं और व्यापार जगत के लोगों से मिलेंगे 

गरीबों को सशक्त बनाने वाली सरकार है भाजपा सरकार: पीएम मोदी

PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, “भाजपा सरकार गरीबों की सेवा और उन्हें सशक्त बनाने वाली सरकार है। हम गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ज़ोर देते हैं। हमारी सरकार ने अब तक देश भर में 4 करोड़ से ज़्यादा गरीब परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराए हैं। ओडिशा में भी हज़ारों घरों के निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है।”

पीएम मोदी ने कहा कि, “हमारा संकल्प है कि भारत चिप से लेकर जहाज़ों तक, हर चीज़ में आत्मनिर्भर बने। देश का हर नागरिक चाहता है कि हमारा देश अब किसी पर निर्भर न रहे, इसलिए पारादीप से झारसुगुड़ा तक एक विशाल औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है। हमने देश में जहाज़ निर्माण के लिए 70 हज़ार करोड़ रुपये के पैकेज को मंज़ूरी दी है, इससे भारत में 4.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इससे युवाओं को बहुत फ़ायदा होगा, लाखों रोज़गार पैदा होंगे।”

यह भी पढ़ें: School Closed News Today: जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान.. आने वाले दो दिनों तक रहेंगे बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

आत्मनिर्भर भारत के लिए कुशल युवा और अनुसंधान का माहौल आवश्यक

PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आत्मनिर्भर भारत के लिए कुशल युवा और अनुसंधान का माहौल आवश्यक है। आज ओडिशा सहित पूरे देश में शिक्षा और कौशल विकास में अभूतपूर्व निवेश किया जा रहा है। आज मेरिट नाम से एक योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत तकनीकी शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थानों पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हमारे युवाओं को अच्छी तकनीकी शिक्षा के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। देश के हर क्षेत्र और हर वर्ग के नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए आज बहुत काम किया जा रहा है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “2014 में जब आपने हमें सेवा का अवसर दिया, तो हमने देश को इस कांग्रेस के लूटतंत्र से बाहर निकाला। अब भाजपा सरकार में दोगुनी बचत और दोगुनी कमाई का दौर आ गया है। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो हमारे कर्मचारियों, व्यापारियों और कारोबारियों को 2 लाख रुपये तक की वार्षिक कमाई पर भी आयकर देना पड़ता था, लेकिन आज उन्हें 12 लाख रुपये तक की वार्षिक कमाई पर एक रुपया भी टैक्स नहीं देना पड़ता है।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.