Asia Cup 2025 Final Match IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने खड़ा किया नया बखेड़ा / Image: Gulf News X
नई दिल्ली: Asia Cup 2025 Final Match IND vs PAK एशिया कप 2025 में कल सबसे रोमांचक और फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। इस रोमांचक मुकाबले के लिए दोनों ही देशों में पारा गरमाया हुआ है। इससे पहले एशिया कप 2025 में दोनों देशों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें जमकर कंट्रोवर्सी देखने को मिली है। वहीं, अब फाइनल मैच से पहले पाकिस्तानी ने एक और बखेड़ा खड़ा कर दिया है। बता दें कि मैच के दौरान कंट्रोवर्सी को लेकर आईसीसी ने भारतीय कप्तान और हारिस रऊफ पर जुर्माना भी लगाया है।
Asia Cup 2025 Final Match IND vs PAK दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए आईसीसी ने मैच फीस में 30 प्रतिशत की कटौती किए जाने का फैसला लिया। वहीं, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर भी 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था। अब इसमें नया मामला ये आ गया है कि पीसीबी चेयमैन मोहसिन नकवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर लगे जुर्माने को व्यक्तिगत रूप से चुकाना चाहते हैं। पाकिस्तानी समाचार चैनल समा टीवी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।
वैसे तकनीकी रूप से आईसीसी की ओर से लगाया गया जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस से काटा जाता है। इसका मतलब है कि जो राशि काटी जाती है, वह सीधे खिलाड़ी को मिली मैच फीस से घटती है। यह मायने नहीं रखता कि कोई और शख्स उस जुर्माने की राशि अपने खर्च से चुकाए। भले ही मोहसिन नकवी हरिस रऊफ का जुर्माना व्यक्तिगत रूप से चुकाना चाहते हैं, लेकिन आईसीसी के रिकॉर्ड में हारिस रऊफ की ही मैच फीस काटी मानी जाएगी। यह केवल समर्थन और प्रतीकात्मक सहारा देने जैसा कदम हो सकता है।
ज्ञात हो कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हरिस रऊफ को आईसीसी ने गाली-गलौज और अनुशासनहीन व्यवहार के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाय था। हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ सुपर-चार मुकाबले में आपत्तिजनक इशारे किए थे। साथ ही उनकी भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ंत भी हुई थी। इसी मैच में पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक जड़ने के बाद ‘गन सेलिब्रेशन’ किया था। इसके लिए उन्हें आईसीसी ने चेतावनी दी। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के व्यवहार को अनुचित मानते हुए आईसीसी में शिकायत की थी।