PM Narendra Modi News: आज कर्नाटक और गोवा के दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, भगवान राम की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, जानें किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
PM Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को कर्नाटक और गोवा का दौरा करेंगे। पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
PM Nreandra Modi News/ Image Source: ANI News
- पीएम मोदी का कर्नाटक और गोवा का दौरा आज।
- पीएम श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगालि जीवोत्तम मठ में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे।
- लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी।
PM Narendra Modi News: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को कर्नाटक और गोवा का दौरा करेंगे जहां वह श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगालि जीवोत्तम मठ के 550 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे और भगवान राम की 77 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
श्री कृष्ण मठ जाएंगे पीएम
PM Narendra Modi News: कर्नाटक में वह उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ जाएंगे और लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह एक भक्ति सभा है जिसमें 1,00,000 प्रतिभागी शामिल होंगे और विद्यार्थी, साधु-संत, विद्वान आदि एक साथ मिलकर भगवद् गीता का पाठ करेंगे। प्रधानमंत्री सुवर्ण तीर्थ मंडप का भी उद्घाटन करेंगे, जो कृष्ण मंदिर के गर्भगृह के सामने स्थित है।
पवित्र कनाकना किंडि को कनक कवच करेंगे समर्पित
PM Narendra Modi News: एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि वह पवित्र कनाकना किंडि को कनक कवच (स्वर्ण आवरण) भी समर्पित करेंगे। माना जाता है कि यह वही पवित्र झरोखा है, जिसके माध्यम से संत कनकदास ने भगवान कृष्ण के दिव्य दर्शन किए थे। उडुपी का श्री कृष्ण मठ करीब 800 वर्ष पहले द्वैत वेदांत दर्शन के प्रवर्तक श्री मध्वाचार्य द्वारा स्थापित किया गया था।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Hong Kong Fire Death Toll: 100 के करीब पहुंची आग से जलकर मरने वालों की संख्या.. 300 का अब नहीं कुछ अता-पता, ऐसी आग कि, हड्डिया भी गल गई
- Aaj Ka Rashifal: आज आपके जीवन में होंगे कौनसे बदलाव, किसकी किस्मत का खुलेगा ताला और किसे करना होगा परेशानियों का सामना, जानें यहां
- Amit Shah Raipur Visit: देर रात रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कल डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

Facebook



