Hong Kong Building Fire Death Toll: 100 के करीब पहुंची आग से जलकर मरने वालों की संख्या.. 300 का अब भी नहीं कुछ अता-पता, ऐसी आग कि, हड्डिया भी गल गई
Hong Kong Fire Death Toll: हांगकांग सरकार ने प्रभावितों के लिए 30 करोड़ हांगकांग डॉलर की राहत सहायता की घोषणा की है और विस्थापित निवासियों को अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है।
Hong Kong Building Fire Death Toll || IMAGE- American Citizen FILE
- हांगकांग आग में 83 लोगों की मौत
- 280 से अधिक लोग अब भी लापता
- राहत हेतु 30 करोड़ डॉलर सहायता
Hong Kong Building Fire Death Toll: ताई पो: हांगकांग के ताई पो जिले स्थित वांग फुक कोर्ट नामक बहुमंजिला आवासीय परिसर में लगी भीषण आग पर दूसरे दिन भी दमकलकर्मी काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे। अधिकारियों के अनुसार, हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है और 280 से अधिक लोग लापता हैं। यह घटना पिछले 70 वर्षों में हांगकांग की सबसे बड़ी त्रासदी मानी जा रही है। हादसे में 76 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 43 की हालत गंभीर बताई गई है, जबकि मृतकों में एक दमकलकर्मी भी शामिल है।
Volunteers rally after deadly Hong Kong fire claims 83 lives
Read @ANI Story | https://t.co/hSB1W1Ez0W#HongKongFire #Volunteers pic.twitter.com/uXom5WQt6d
— ANI Digital (@ani_digital) November 28, 2025
Hong Kong Fire Casualties Update:4600 से अधिक लोग रहते है अपार्टमेंट में
सात में से चार इमारतों की आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन 31 मंजिला इमारतों की ऊपरी मंजिलों पर गुरुवार शाम तक आग सुलगती रही। बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है और कई लोग अब भी इमारतों में फंसे हुए हैं। 1983 में बने इस परिसर में कुल आठ बहुमंजिला इमारतें हैं जिनमें करीब 4,600 लोग रहते हैं। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना की आपराधिक जांच शुरू कर दी गई है और नवीनीकरण कार्य में लगे निर्माण कंपनी के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
Hong Kong Fire Videos and Images: चीनी राष्ट्रपति ने जताया दुःख
Hong Kong Building Fire Death Toll: हांगकांग सरकार ने प्रभावितों के लिए 30 करोड़ हांगकांग डॉलर की राहत सहायता की घोषणा की है और विस्थापित निवासियों को अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए राहत और बचाव कार्यों में हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे हांगकांग प्रशासन की आग बुझाने, खोज-बचाव तथा घायलों की चिकित्सा सहायता में पूर्ण सहयोग करें।
इन्हें भी पढ़ें:-
- शह मात The Big Debate: कांग्रेस में सुपर फाइट..कलह की नई राइट! कांग्रेस को नई दर पर क्यों है एतराज?
- Amit Shah Raipur Visit: देर रात रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कल डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल
- Vande Bharat: फरार है ‘दरिंदा’..कब लगेगा ‘फंदा’? आखिर पुलिस की गिरफ्त से कैसे बच रहा आरोपी सलमान? देखें पूरा वीडियो

Facebook



