PM Modi Kanpur Visit Cancelled: पीएम नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा रद्द, पहलगाम में हुए हमले की वजह से लिया फैसला, 24 अप्रैल को देने वाले थे 20 हजार करोड़ की सौगात
PM Modi Kanpur Visit Cancelled: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरूवार को प्रस्तावित कानपुर का दौरा रद्द कर दिया गया है।
PM Modi Bhopal Visit| Photo Credit: Narendra Modi X Handle
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरूवार को प्रस्तावित कानपुर का दौरा रद्द कर दिया गया है।
- इस दौरे में उन्हें विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था।
- पीएम मोदी को 24 अप्रैल को कानपुर जाना था।
नई दिल्ली: PM Modi Kanpur Visit Cancelled: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरूवार को प्रस्तावित कानपुर का दौरा रद्द कर दिया गया है। इस दौरे में उन्हें विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पीएम मोदी को 24 अप्रैल को कानपुर जाना था, जहां उन्हें 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था।
आतंकी हमले की वजह से पीएम ने रद्द किया दौरा
PM Modi Kanpur Visit Cancelled: अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को हुए आतंकी हमले के मद्देनजर और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इस हमले में कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में कानपुर में किसी भी तरह के जश्न या औपचारिक सार्वजनिक कार्यक्रम को स्थगित करना उचित समझा गया।
कानपुर के व्यवसायी की भी हुई मौत
PM Modi Kanpur Visit Cancelled: कानपुर के 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम द्विवेदी पहलगाम में मारे गए लोगों में शामिल हैं। दो महीने पहले 12 फरवरी को उनकी शादी हुई थी। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर एक पर्यटन स्थल पर मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि, प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को ‘पंचायती राज दिवस’ के अवसर पर बिहार के मधुबनी में एक पूर्व निर्धारित आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश भर के लोग भी शामिल होंगे।

Facebook



