महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना, मोदी सरकार खाते में भेजेगी 2 लाख 20 हजार रुपए? जानिए क्या है इसके सच्चाई
महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना, मोदी सरकार खाते में भेजेगी 2 लाख 20 हजार रुपए? PM Nari Shakti Yojana : Modi Govt send Money to Women to this scheme
Fake Currency Update
नई दिल्लीः PM Nari Shakti Yojana केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की वीडियो वायरल होते रहते है। इनमें से कई वीडियो ऐसे भी होती है, जिसको बिना जांचे और परखे विश्वास करना कठिन होता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें केंद्र सरकार की योजना को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत 2 लाख 20 हजार रूपए देने जा रही है। इस वीडियो को ‘इंडियन जॉब’ नाम के एक यूट्यूब चैनल ने साझा किया है।
PM Nari Shakti Yojana आपको बता दें कि ‘इंडियन जॉब’ नाम के एक यूट्यूब चैनल ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार देश की हर महीना को आर्थिक मदद दे रही है। सरकार हर महिला को 2।20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रही है। ऐसे में अगर आपको भी यह वीडियो मिला है तो हम आपको इसकी सच्चाई बताते हैं।
स वायरल वीडियो की सच्चाई पता चलने के लिए पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है। अपने फैक्ट चेक में पीआईबी ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ नाम की किसी तरह की योजना की शुरुआत नहीं की है। वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और इंडियन जॉब का दावा गलत है।
'इंडियन जॉब' नामक #YouTube चैनल द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत 2 लाख 20 हजार रूपए देने जा रही है।#PIBFactCheck
▶️यह दावा #फर्जी है।
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं लाई गई है। pic.twitter.com/FL3Ji8Oydc
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 6, 2022

Facebook



