Pradhanmantri Suryoday Yojana: बिजली के क्षेत्र में गेमचेंजर होगी ‘पीएम सूर्योदय योजना’, आवेदन से लेकर पात्रता तक की जानें पूरी डिटेल
PM Suryoday Yojana Benefit: बिजली के क्षेत्र में गेमचेंजर होगी 'पीएम सूर्योदय योजना', आवदेन से लेकर पात्रता तक की जाने सारी पूरी डिटेल
Pradhan Mantri Suryoday Yojana
Pradhanmantri Suryoday Yojana: नई दिल्ली। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा कर जनता को एक और नायाब तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट के माध्यम से इसके बारें में जानकारी दी है। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटने के बाद पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा की थी। बता दें कि इससे लोगों को जल्द ही बिजली के बिल से छुटकारा मिलने वाला है।
इस योजना का उद्देश्य गरीब और मध्य वर्ग के लोगों के बिजली के बिलों में कटौती करना है। वहीं इस योजना में एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया। भारत में अभी सोलर पैनल से बिजली बनाने की स्थापित क्षमता 73300 मेगावाट है। इसमें छत पर सोलर पैनल लगाकर 11080 मेगावाट बिजली बनाए जाने की क्षमता है।
Read more: अधिकारी का घर या कुबेर का खजाना? ACB को छापेमारी में मिले 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति…
जानें क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना?
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जाएंगे। इन सोलर पैनल की मदद से लोगों को एनर्जी का साधन मिलेगा। दरअसल, ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने के लिए सरकार ने यह स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में गरीब और मध्यम वर्ग के लोग शामिल होंगे।
योजना की पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल भारतीय को मिलेगा।
- इस योजना के लिए आवेदक की वार्षिक आया 1 या 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन करते समय सभी दस्तावेज सही होने चाहिए।
- आवेदक किसी सरकारी सर्विस से नहीं जुड़ा होना चाहिए।
क्या है जरूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- बिजली का बिल
- इनकम सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
कैसे करें आवेदन
- आपको प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (https://solarrooftop.gov.in/) के अधिकारिक पोर्टल पर जाना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर अप्लाई को सेलेक्ट करना है।
- अब आप अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करें और बाकी जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद आप बिजली बिल नंबर भरें।
- विद्युत खर्च जानकारी भरे और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालें।
- अब अपने छत का एरिया माप कर भरें।
- आपको छत के एरिया के अनुसार ही सोलर पैनल को सेलेक्ट करके अप्लाई करना है।
- इस तरह आप आवेदन दे देंगे। आवेदन पूरा होने के बाद सरकार इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की सब्सिडी अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में डालें।

Facebook



