लक्षद्वीप के मामले में प्रधानमंत्री दखल दें, प्रशासक को हटाया जाए: तारिक अनवर

लक्षद्वीप के मामले में प्रधानमंत्री दखल दें, प्रशासक को हटाया जाए: तारिक अनवर

लक्षद्वीप के मामले में प्रधानमंत्री दखल दें, प्रशासक को हटाया जाए: तारिक अनवर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: June 1, 2021 7:12 am IST

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने लक्षद्वीप में प्रस्तावित नियमन के मसौदों को इस केंद्रशासित प्रदेश के लिए घातक करार देते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में तत्काल दखल देना चाहिए और प्रफुल्ल खोड़ा पटेल को प्रशासक के पद से हटाया जाना चाहिए।

पार्टी के केरल एवं लक्षद्वीप के प्रभारी अनवर ने एक बयान में यह भी कहा कि पटेल ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किए बिना ‘जन विरोधी’ फैसले किए जिस कारण वहां के लोग उनका विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को तत्काल इस संबंध में देखल देना चाहिए और लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल को तत्काल पद मुक्त करना चाहिए। इसके साथ ही नियमन मसौदों को वापस लिया जाए।’’

 ⁠

अनवर ने दावा किया कि ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की बात करने वाली भाजपा लक्षद्वीप में इस फैसले से अपनी असली सोच उजागर कर रही है।

भाषा हक

हक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में