पीएमके के नेता का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

पीएमके के नेता का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

पीएमके के नेता का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: September 6, 2020 10:23 am IST

इरोड,छह सितंबर (भाषा) पट्टाली मक्कल कात्ची (पीएमके) के वरिष्ठ नेता एवं इरोड जिला पंचायत परिषद के उपाध्यक्ष वेलुसामी का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। वह 48 वर्ष के थे।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि भवानी के आनंदम पलायम गांव से ताल्लुक रखने वाले नेता में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें पेरुंदुरई आईआरटी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उनका निधन हो गया।

 ⁠

वेलुसामी पीएमके के पूर्व राज्य उप महासचिव भी थे।

पार्टी के संस्थापक नेता एस रामदास ने वेलुसामी ने निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वेलुसामी बहुत कम उम्र में पार्टी में शामिल हो गए थे और अपनी कड़ी मेहनत के बल पर वह विभिन्न पदों तक पहुंचे ।

एक अन्य घटना में मोदाकुरिची पुलिस थाने के निरीक्षक में संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्हें पेरुंदुरई एलआरटी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस निरीक्षक में संक्रमण की पुष्टि के बाद रविवार को थाने को सैनिटाइज किया गया।

भाषा शोभना दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में