गाजा पर प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ से भारत की नैतिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची: कांग्रेस

गाजा पर प्रधानमंत्री की 'चुप्पी' से भारत की नैतिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची: कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 12:50 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 12:50 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि गाजा में ‘नरसंहार’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘चुप्पी’ से भारत की नैतिक एवं राजनीतिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने इस बात पर भी चिंता जताई कि इजरायल और ईरान के बीच ‘संघर्ष विराम’ की घोषणा हुई, लेकिन गाजा में अभी तक युद्धविराम नहीं हुआ है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के संघर्ष विराम पर सहमत होने की घोषणा की। इजरायल और ईरान के बीच पिछले 12 दिन से युद्ध जारी है। अमेरिका ने भी ईरान के तीन सबसे महत्वपूर्ण परमाणु केंद्रों पर सैन्य हमले किए थे।

रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के खिलाफ अमेरिका-इज़राइल युद्ध के संबंध में युद्धविराम की घोषणा की है। लेकिन गाजा में अभी भी युद्धविराम नहीं हुआ है जहां इजराइली नरसंहार बदस्तूर जारी है।’

उन्होंने कहा, ’18 महीने से अधिक समय तक फलस्तीनियों पर हावी रही इस आपदा पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी सर्वविदित है और इसने भारत की नैतिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है।’

भाषा हक सुरभि नरेश

नरेश