भारत में जब हो रही थी तलाश, तब यहां छिपा हुआ था नीरव मोदी
भारत में जब हो रही थी तलाश, तब यहां छिपा हुआ था नीरव मोदी
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक से 13400 करोड़ रुपए से ज्यादा की को धोखाधड़ी करने वाला नीरव मोदी अब भी फरार है। इसी बीच ये खबर अआई है कि जब सुरक्षा एजेंसियां उसे भारत में तलाश रही थीं, तब वह लंदन स्थित अपने ज्वैलरी शॉप के उपर के फ्लैट में रह रहा था।
एक ब्रिटिश अखबार के मुताबिक जब नीरव मोदी की तलाश भारत में हो रही थी, तब वह लंदन के मेफेयर एरिया में ऑल्ड बॉन्ड स्ट्रीट में स्थित अपने ज्वैलरी शॉप के उपर बने फ्लैट में रह रहा था। अखबार में छपी इस रिपोर्ट में नीरव मोदी के लंदन में छुपने को लेकर चिंता जताई गई है। कहा गया है कि नीरव मोदी के ब्रिटेन को सुरक्षित जगह बनाने की वजह से दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों पर असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : पुलिस परिवार आंदोलन रोकने शहर छावनी में तब्दील, इन थानों के पुलिसकर्मी किए गए नजरबंद
नीरव मोदी और मेहुल चौकरी की तलाश में सीबीआई लगी हुई है। नीड़व मोदी के खिलाफ सीबीआई ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए कहा है। हालांकि भारत ने नीरव मोदी का पासपोर्ट 23 फरवरी को रद्द कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी वह इसी पासपोर्ट से 4 बार यात्रा कर चुका है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



