पीएनबी के प्रधान खजांची ने भोपाल स्थित कंपनी के खाते से 4.98 करोड़ रुपये की हेरफेर की : सीबीआई

पीएनबी के प्रधान खजांची ने भोपाल स्थित कंपनी के खाते से 4.98 करोड़ रुपये की हेरफेर की : सीबीआई

पीएनबी के प्रधान खजांची ने भोपाल स्थित कंपनी के खाते से 4.98 करोड़ रुपये की हेरफेर की : सीबीआई
Modified Date: May 16, 2024 / 10:37 pm IST
Published Date: May 16, 2024 10:37 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक व्यक्ति की मिलीभगत से भोपाल स्थित अवसंरचना निर्माण कंपनी के खाते से 4.98 करोड़ रुपये निकालने के आरोप में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कथित अपराध उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पीएनबी की दिल्ली रोड शाखा में हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि प्रधान खजांची मुकुल सिंह ने बिना अनुमति के विनोद कुमार सिंह के साथ मिलकर दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के खाते को ‘स्टार रेज’ के खाते में मिला दिया। ‘स्टार रेज’ का स्वामित्व विनोद कुमार सिंह के पास है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि बाद में इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कथित तौर पर 4.98 करोड़ रुपये विभिन्न खातों में स्थानांतरित कर दिए गए, जिससे पीएनबी को नुकसान हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि बैंक सिस्टम लॉगिन विवरण और सीसीटीवी कैमरा फुटेज विश्लेषण से यह सामने आया कि मुकुल सिंह ने कथित तौर पर स्थानांतरण में मदद की।

एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों के परिसरों पर तलाशी ली।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में