नोएडा में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया, लाखों के आभूषण बरामद

नोएडा में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया, लाखों के आभूषण बरामद

नोएडा में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया, लाखों के आभूषण बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: March 5, 2021 9:49 am IST

नोएडा, पांच मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले दो बदमाशों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात एवं नकद रुपये बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडे ने बताया कि शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर थाना बीटा-2 पुलिस ने तस्लीम तथा साजिद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों से चोरी किए गए लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात तथा 20 हजार रुपए नगद बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग बंद पड़े घरों की रेकी कर वहां चोरी की वारदात को अंजाम देते थे ।

 ⁠

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में