सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आपस में भिड़े शिंदे और ठाकरे गुट, पुलिस ने उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आपस में भिड़े शिंदे और ठाकरे गुट, पुलिस ने उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं किया गिरफ्तार police arrested 5 activists of Thackeray faction Case registered 30 people
Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde fight intensifies
नई दिल्ली । Police arrested 5 workers of Uddhav Thackera दादर इलाके में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं और उद्धव ठाकरे गुट के बीच झड़प के बाद पुलिस ने उद्धव ठाकरे गुट के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज है।
यह भी पढ़े : Diwali Sale 2022 : XIAOMI ने किया दिवाली सेल का ऐलान, इतनी कम कीमत में मिलेंगे अपनी पसंद के मोबाईल फोन
जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने वॉट्सऐप ग्रुप पर ठाकरे गुट को लेकर आपत्तिजनक बात लिखी, जिसके बाद यह दोनों गुट आपस में भिड़ गए। गणेश विसर्जन के वक्त भी दोनों गुटों में आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले। घटना कल देर रात की है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है, ठाकरे गुट के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
Police arrested 5 workers of Uddhav Thackeray faction after a clash broke out between workers of the Eknath Shinde faction and Uddhav Thackeray faction over a social media post, in the Dadar area. Case registered against more than 30 people: Mumbai Police
— ANI (@ANI) September 11, 2022

Facebook



