पुलिस ने शराब की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया, दो लोग गिरफ्तार

पुलिस ने शराब की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया, दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 04:40 PM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 04:40 PM IST

सरायकेला, 16 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में पुलिस ने शराब की एक अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया और बड़ी मात्रा में भारत निर्मित विदेशी नकली शराब जब्त करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यहां एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की एक टीम ने बुधवार को हाथीमारा गांव में एक घर पर छापा मारा और अवैध शराब की एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया तथा विभिन्न ब्रांड की नकली शराब से भरी हुईं बोतलें जब्त कीं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुनायत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जब्त शराब की कीमत लगभग 14 लाख रुपये है।

उन्होंने बताया कि अवैध शराब तैयार करने में शामिल दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने बताया कि झारखंड आबकारी अधिनियम 1915 और भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

भाषा यासिर नरेश

नरेश