Sex Racket: गेस्ट हाउस में हो रहा था जिस्म का सौदा, पुलिस ने दी दबिश, 10 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
Sex Racket: गेस्ट हाउस में हो रहा था जिस्म को सौदा, पुलिस ने दी दबिश, Police busted Sex Racket in Gurugram Rest House, 10 People arrested
Police busted Sex Racket in Gurugram
गुरुग्रामः Police busted Sex Racket in Gurugram हरियाणा के गुरुग्राम शहर में एक बार फिर एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने छह युवतियों के साथ ही चार युवकों को गिरफ्तार किया है। छह युवतियों में चार विदेशी हैं। ये सभी आपत्तिजनक हालात में थे।
Police busted Sex Racket in Gurugram दरअसल, मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर-57 के जी ब्लाक में एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार रैकेट चलाया जा रहा है, जिसमें विदेशी युवतियां भी शामिल हैं। सूचना के आधार पर टीम ने एक फर्जी ग्राहक को तैयार कर गेस्ट हाउस पर भेजा। इसके बाद टीम ने मौके पर रेड कर छह युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए छह युवतियों में से दो युवती उज्बेकिस्तान, दो युवती बांग्लादेश, एक युवती असम और एक युवती कोलकाता की है। बांग्लादेश की युवतियां बिना वीजा के रह रही हैं। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान होटल संचालक नारनौली निवासी दिलबाग, बहरोड निवासी संजय, संजीव और रामबाबू के रूप में की गई।
ऑनलाइन तरीके से चलाइ जा रहे सेक्स रैकेट का खुलासा
इससे पहले बीते शुक्रवार को ही गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने एक ऑनलाइन तरीके से चलाए जा रहे देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने 2 युवतियों सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। तीनों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली थी कि ऑनलाइन ग्राहकों से संपर्क करके युवतियों के रेट तय किए जाते थे। ग्राहकों को युवतियों के फोटो भेजे जाते हैं।

Facebook



