पुलिस ने दाखिल की 2000 पन्नों की चार्जशीट, यहां हुई हिंसा मामले में 37 आरोपियों का नाम शामिल
Police filed 2000 pages charge sheet जहांगीरपुरी दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच चार्जशीट फाइल की है।
Police filed 2000 pages:
Police filed 2000 pages : नई दिल्ली। जहांगीरपुरी दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच चार्जशीट फाइल की है। यह चार्जशीट फाइल 2068 पेज की दाखिल हुई। इस केस में अब तक तीन मुख्य आरोपियों समेत कुल 37 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज के साथ फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर सिस्टम का इस्तेमाल किया है।
Read more: कोहली, बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में आराम, अश्विन की वापसी
Police filed 2000 pages: जहांगीरपुरी हिंसा में गिरफ्तार किए गए 37 लोगों पर दंगा, आगजनी, हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश समेत 12 मामलों में केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की 12 धाराओं 186, 353, 332, 323, 436, 109, 147, 148, 149, 307, 427, 120 बी, 34 जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई। FIR में आर्म्स एक्ट की धारा 25 का भी उल्लेख था।
Read more: बेटे ने सौतेली मां के साथ किया ये काम, महिला पहुंच गई अस्पताल
Police filed 2000 pages: पुलिस ने यह भी बताया कि उनके पास अरेस्ट किए गए आरोपियों के खिलाफ आरोपों को साबित करने के लिए टेक्निकल और मैनुअल सबूत हैं। सबूतों में सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और चश्मदीदों की गवाही शामिल हैं।

Facebook



