मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने गये भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने गये भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने गये भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: July 5, 2021 11:10 am IST

चंडीगढ़, पांच जुलाई (भाषा) पंजाब में नशे की समस्या को नियंत्रित करने में विफल रहने का आरोप पंजाब सरकार पर लगाते हुये मुख्यमंत्री के सरकारी आवास का घेराव करने गये भारतीय जनता युवा मार्चा के कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिये पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उन पर पानी की बौछारें की ।

भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पंजाब अध्यक्ष भानु प्रताप राणा की अगुवाई में यह विरोध प्रदर्शन हुआ । संगठन के कार्यकर्ता और नेता प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे । उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब से नशे की समस्या को समाप्त करने में मुख्यमंत्री ‘विफल’ रहे हैं ।

 ⁠

चंडीगढ़ पुलिस ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने से रोकने के लिये पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी और बैरिकेड लगाये थे ।

लेकिन जब प्रदर्शनकारियों ने सेक्टर 17 में बैरिकेड को जबरन पार करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें तितर बितर करने के लिये पानी की बौछारें की। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिये आंसू गैस के गोले भी छोड़े ।

इससे पहले मीडिया के साथ बातचीत में राणा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि 2017 में सत्ता में आने से पहले मुख्यमंत्री ने राज्य से नशे की समस्या को समाप्त करने का वादा किया था लेकिन वे इसमें चौतरफा विफल हुये ।

भाषा रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में