जम्मू में दिहाड़ी मजदूरों के विरोध मार्च को पुलिस ने विफल किया, कई हिरासत में लिए गए

जम्मू में दिहाड़ी मजदूरों के विरोध मार्च को पुलिस ने विफल किया, कई हिरासत में लिए गए

जम्मू में दिहाड़ी मजदूरों के विरोध मार्च को पुलिस ने विफल किया, कई हिरासत में लिए गए
Modified Date: February 19, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: February 19, 2025 10:24 pm IST

जम्मू, 19 फरवरी (भाषा) जम्मू में दिहाड़ी मजदूरों के एक समूह ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को विरोध मार्च निकालने की कोशिश की, जिसके बाद कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अखिल जम्मू-कश्मीर दिहाड़ी मजदूर संघर्ष समिति ने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के कार्यान्वयन और उनकी सेवाओं को नियमित करने के लिए दबाव बनाने के वास्ते मौलाना आज़ाद स्टेडियम से नागरिक सचिवालय तक मार्च निकालने की घोषणा की थी।

अधिकारियों के अनुसार, आशा कार्यकर्ताओं के एक समूह सहित प्रदर्शनकारी स्टेडियम के बाहर मुख्य सड़क पर एकत्र हुए। उन्होंने सरकार तथा उपराज्यपाल के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि जब प्रदर्शनकारियों ने सिविल सचिवालय की ओर मार्च करने का प्रयास किया, तो पुलिस ने 10 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया तथा महिलाओं सहित बाकी लोगों को तितर-बितर कर दिया।

समिति के अध्यक्ष सनी कांत चिब ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने आगामी बजट सत्र से पहले नियमितीकरण और न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के कार्यान्वयन की लंबे समय से लंबित पड़ी हमारी मांगों की ओर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए विरोध रैली निकालने की योजना बनाई थी।’’

उन्होंने कहा कि वे पिछले तीन दशकों से विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और चाहते हैं कि सरकार उन्हें ‘‘न्याय’’ दे।

भाषा प्रीति दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में