पुलिस निरीक्षक बिश्नोई के बेटे ने भी आत्महत्या की

पुलिस निरीक्षक बिश्नोई के बेटे ने भी आत्महत्या की

पुलिस निरीक्षक बिश्नोई के बेटे ने भी आत्महत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: August 18, 2021 4:29 pm IST

बीकानेर (राजस्थान), 17 अगस्त (भाषा) शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी इलाके में 15 साल के ​किशोर लक्ष्य ने मंगलवार को फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

लक्ष्य के पिता पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त बिश्रोई ने भी 13 माह पहले आत्महत्या कर ली थी और उस प्रकरण की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है।

थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि लक्ष्य ने मंगलवार को अपने कमरे के बाथरूम में फांसी लगा ली। उसकी बहन एवं मां को सबसे पहले इसका पता चला और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि अपनी कर्तव्यनिष्ठा के लिए चर्चित राजगढ़ (चुरू) के तत्कालीन थाना प्रभारी (एसएचओ) विष्णुदत्त ने पिछले साल 22 मई की रात अपने सरकारी क्वार्टर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भाजपा एवं बसपा के कुछ विधायकों और अन्य नेताओं ने भी स्थानीय कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनियां पर थानाधिकारी पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था । हालांकि पूनियां ने इन आरोपों का खंडन किया। मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

भाषा स. पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में