पुलिस ने नाइजीरियाई नागरिक समेत पांच मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा

पुलिस ने नाइजीरियाई नागरिक समेत पांच मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा

पुलिस ने नाइजीरियाई नागरिक समेत पांच मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: August 6, 2021 3:49 pm IST

बेंगलुरु, छह अगस्त (भाषा) बेंगलुरु की केंद्रीय अपराध शाखा ने शुक्रवार को मादक पदार्थ के पांच तस्करों को पकड़ा जिपमें एक नाइजीरियाई नागरिक शामिल है। उनके पास से छह करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों ने शहर के हेन्नूर में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा और मादक पदार्थ के तस्करों को पकड़ा और उनके पास से हशीश तेल, मारिजुआना, चरस की गोलियां और हाइड्रो वीड पौधे बरामद किए। पुलिस ने उनके पास से एक कार, एक मोटरसाइकिल और कई मोबाइल फोन भी जब्त किए।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से एक नबारन चकमा असम का रहने वाला है। वह शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को पिछले तीन साल से मादक पदार्थ बेच रहा था।

 ⁠

पिछले साल जब पुलिस ने शहर के राममूर्ति नगर में एक मकान पर छापा मारा था तो चकमा फरार हो गया था जबकि उसके साथी सिंटो थॉमस को गिरफ्तार कर लिया गया था।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी जानकारी में आया कि पिछले एक साल में चकमा ने अपना गिरोह बढ़ाया और अपने साथियों के जरिए मादक पदार्थ बेचे।’’

एक अन्य अभियान में नाइजीरिया के ओनिका इमैनुअल जेम्स (31) को गिरफ्तार किया गया।

भाषा गोला शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में