पुलिस के गश्ती दल को देखकर भागे कैंटर लूट रहे बदमाश, एक गिरफ्तार

पुलिस के गश्ती दल को देखकर भागे कैंटर लूट रहे बदमाश, एक गिरफ्तार

पुलिस के गश्ती दल को देखकर भागे कैंटर लूट रहे बदमाश, एक गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: October 22, 2021 12:06 am IST

नोएडा,(उत्तर प्रदेश) 21 अक्टूबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना थाना क्षेत्र में कथित बदमाश मोबाइल फोन के पार्ट्स भरकर जा रहे एक कैंटर चालक को हथियार के बल पर रोककर लूट रहे थे, तभी मौके पर पुलिस का गश्ती दल पहुंचा और उनकी कोशिश नाकाम कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि नरेंद्र कुमार नामक आइसर कैंटर चालक बीती रात मोबाइल के पार्ट्स लेकर रामपुर गांव स्थित एक नामी फोन निर्माता कंपनी के गोदाम जा रहा था। तभी रामपुर तिराहे के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने कैंटर को हथियार के बल पर रोक लिया।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने कैंटर में भरे माल को दूसरे वाहन में लादना शुरू कर दिया, तभी गश्त करती पुलिस वहां पहुंच गई। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को देख बदमाश मौके से भागने लगे, तभी पुलिस ने उनका पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। प्रवक्ता के मुताबिक कैंटर चालक नरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं. धीरज पवनेश

धीरज


लेखक के बारे में