पुलिस ने तीन वर्षीय बच्ची को 12 घंटे के अंदर मुक्त कराया, आरोपी बंदी

पुलिस ने तीन वर्षीय बच्ची को 12 घंटे के अंदर मुक्त कराया, आरोपी बंदी

पुलिस ने तीन वर्षीय बच्ची को 12 घंटे के अंदर मुक्त कराया, आरोपी बंदी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: October 24, 2022 12:48 am IST

नोएडा, 23 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले से अगवा हुई तीन वर्षीय बच्ची को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मुक्त करा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की तीन वर्षीय बच्ची को उसके पड़ोसी बाबूराम ने कथित रूप से अगवा कर लिया था।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 39 थाने को शनिवार देर रात घटना की सूचना दी गई और पुलिस ने मामले की फौरन जांच शुरू की।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बच्ची को रविवार को सकुशल बरामद कर लिया तथा आरोपी बाबूराम को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं. नोमान

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में