हवाई अड्डे के बाहर पुलिस ने 12 किलो तस्करी का सोना पकड़ा, छह लोग गिरफ्तार
हवाई अड्डे के बाहर पुलिस ने 12 किलो तस्करी का सोना पकड़ा, छह लोग गिरफ्तार
जयपुर, दो अक्टूबर (भाषा) राजस्थान पुलिस के विशेष दल ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर एक कार से करीब 12 किलो तस्करी का सोना बरामद किया और इस संबंध में कार चालक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ज्ञान चंद यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर जयपुर हवाई अड्डे के बाहर एक कार में सवार लोगों के पास से 12.467 किलो तस्करी का सोना बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि रविवार देर रात नागौर और झुंझुनूं जिले के लोग दुबई से जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे थे। हवाई अड्डे से बाहर निकल कर कार में सवार होकर अपने गंतव्य के लिये रवाना हो गये थे।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस के एक दल ने कार का पीछा कर जांच की तो प्रेस (आयरन) और मिक्सी में छुपाकर लाया गया तस्करी का सोना बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि छुपाकर लाए गए सोने को हवाई अड्डे पर कैसे नहीं पकड़ा गया, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बाबत कार चालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भाषा कुंज पृथ्वी नोमान
नोमान

Facebook



