पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर से ‘सीसीटीवी डीवीआर’ जब्त किया

पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर से ‘सीसीटीवी डीवीआर’ जब्त किया

पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर से ‘सीसीटीवी डीवीआर’ जब्त किया
Modified Date: May 19, 2024 / 06:23 pm IST
Published Date: May 19, 2024 6:23 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर चुनाव से पहले पार्टी की छवि खराब करने के लिए कहानियां गढ़ने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि उसने स्वाति मालीवाल पर “हमले” की जांच के सिलसिले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की ‘डीवीआर’ जब्त कर ली है।

दिल्ली पुलिस की तरफ से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

आप की राज्यसभा सदस्य मालीवाल ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने 13 मई को उन पर तब हमला किया जब वह उनसे मिलने के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर गई थीं।

 ⁠

आप ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया है और दावा किया है कि मालीवाल केजरीवाल को फंसाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम कर रही हैं। कुमार को शनिवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

रविवार को एक संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पुलिस पहले ही सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) जब्त कर चुकी है।

उन्होंने दावा किया, “कल (शनिवार) उन्होंने प्रवेश द्वार, चारदीवारी पर लगे कैमरों की डीवीआर जब्त कर ली और आज (रविवार) उन्होंने घर के अन्य हिस्सों में लगे कैमरों की डीवीआर जब्त कर ली। पुलिस कहानियां गढ़ रही है कि सीसीटीवी (कैमरा) फुटेज हटा दिया गया है लेकिन उन्होंने इसे पहले ही जब्त कर लिया है।”

भारद्वाज ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे और उसमें रिकॉर्ड फुटेज का रखरखाव लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है और वे उसके संरक्षण में हैं।

उन्होंने मामले में घटना क्रम पर भी सवाल उठाए।

उन्होंने कहा, “यह कॉल स्वाति मालीवाल ने 13 मई को की थी और कुछ ही समय में मामले की डेली डायरी एंट्री की तस्वीर पूरे मीडिया में छा गई। मामले में प्राथमिकी धारा 354 (बी) के तहत दर्ज की गई है, जो एक महिला से जुड़ा संवेदनशील मामला है, लेकिन प्राथमिकी हर जगह प्रसारित की गई। हालांकि, आरोपी बिभव कुमार और आप के पास प्राथमिकी की प्रति नहीं है।”

दिल्ली पुलिस ने मालीवाल की शिकायत के बाद कुमार पर छेड़छाड़ और गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

भारद्वाज ने उन आरोपों का भी जवाब दिया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज डिलीट कर दी गई है।

दिल्ली के मंत्री ने कहा, “घटना ड्राइंग रूम में घटी। आमतौर पर कोई वहां कैमरे नहीं लगाता। मैंने कभी सीसीटीवी कैमरा नहीं देखा। जब कैमरा ही नहीं है तो उसकी फुटेज कैसे डिलीट की जा सकती है? पुलिस के पास सब कुछ है और अगर उन्होंने कुछ देखा होता तो उसे मीडिया से साझा करते।”

उन्होंने आरोप लगाया, “पुलिस चुनाव से पहले आप की छवि खराब करने के लिए भाजपा के इशारे पर कहानियां गढ़ रही है।”

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में