अपराध पर अंकुश के लिए थानों का आधुनिकीकरण किया जाए: श्रीनिवास
अपराध पर अंकुश के लिए थानों का आधुनिकीकरण किया जाए: श्रीनिवास
जयपुर, 16 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने अपराध पर अंकुश के लिए थानों के आधुनिकीकरण पर जोर देते हुए कहा कि राज्य में अपराध के आंकड़ों में कमी आना ‘शुभ संकेत’ है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
वह यहां भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
एक बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा “राज्य में अपराधों के आंकड़ों में कमी शुभ संकेत है। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए और भी प्रयास करने होंगे।”
उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के ‘रिस्पांस टाइम’ को कम करना, त्वरित अनुसंधान और थानों का आधुनिकीकरण सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी थानों का ‘डिजिटलाइजेशन’ करने के साथ-साथ आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने थानों में निर्बाध ‘वाई-फाई’ सुविधा के लिए सभी थानों में ‘राज नेट’ की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।
एक प्रवक्ता के अनुसार, मुख्य सचिव ने कहा कि थानों में महिला कांस्टेबल की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे महिलाओं से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक (इंटेलिजेंस) प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा ‘ई साक्ष्य’ ऐप का प्रयोग किया जा रहा है जिससे पुलिस को घटनास्थल के वीडियो, फोटो और गवाहों के बयान डिजिटल रूप से रिकॉर्ड करने और सुरक्षित रखने की सुविधा मिली है।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान

Facebook



