लुधियाना में छापेमारी के दौरान पुलिस दल पर हमला, दो कर्मी घायल

लुधियाना में छापेमारी के दौरान पुलिस दल पर हमला, दो कर्मी घायल

लुधियाना में छापेमारी के दौरान पुलिस दल पर हमला, दो कर्मी घायल
Modified Date: January 18, 2025 / 03:00 pm IST
Published Date: January 18, 2025 3:00 pm IST

लुधियाना, 18 जनवरी (भाषा) पंजाब के लुधियाना जिले में कार छीनने की घटना के सिलसिले में छापेमारी के दौरान बदमाशों द्वारा किये गए हमले में थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस टीम शुक्रवार रात यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर कमालपुर गांव में छापेमारी करने गई थी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि पुलिस टीम पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया, पुलिस दल का नेतृत्व सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक हर्षबीर सिंह कर रहे थे ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस घटना में हर्षबीर सिंह और मेराडो पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक तरसेम सिंह घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा धीरज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में