Elvish Yadav News: क्वारंटाइन बैरक कट रही तीन कंबल के भरोसे कट रही एल्विश यादव की रातें, इधर पुलिस की पूछताछ को लेकर भी उठ रहे सवाल
Elvish Yadav News: क्वारंटाइन बैरक कट रही तीन कंबल के भरोसे कट रही एल्विश यादव की रातें, इधर पुलिस की पूछताछ को लेकर भी उठ रहे सवाल
Elvish Yadav
नई दिल्ली: Elvish Yadav News रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांपों के साथ का वायरल वीडियो भारी पड़ गया। इसके साथ ही सपेरों से जुड़े कई लोगों के साथ ऑडियो व सपेरों से बरामद विष की एफएसएल रिपोर्ट एल्विश की गिरफ्तारी और जेल जाने का कारण बन गया। अब नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए रविवार को बुलाया है। एल्विश को अरेस्टिंग की कोई उम्मीद नहीं थी। उसे लगा कि पहले की तरह जाएगा और घंटे भर में वापस लौट आएगा।
Elvish Yadav News पूछताछ के लिए थाने–चौकी की बजाय नोएडा का एक फार्म हाउस चुना गया, जो एल्विश की बगल में बैठे उसके दोस्त का है। इसलिए एल्विश बिना किसी वकील के नोएडा आ गया। फार्म हाउस पर पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया और सीधे अस्पताल पहुंची। यहां मेडिकल परीक्षण कराया। एल्विश ने दिल्ली से वकील को बुलाना चाहा। वकील वहां पहुंचता, इससे पहले ही पुलिस ने एल्विश को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कल/परसों में एल्विश की जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल हो सकती है। पहले दिन पिता और कुछ खास लोगों ने नोएडा जेल में पहुंचकर एल्विश से मुलाकात की। एल्विश क्वारंटाइन बैरक में है। उसे जमीन पर सोने के लिए 3 कंबल दिए गए हैं।
नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए संडे को बुलाया। एल्विश को अरेस्टिंग की कोई उम्मीद नहीं थी। उसे लगा कि पहले की तरह जाएगा और घंटेभर में वापस लौट आएगा।
पूछताछ के लिए थाने–चौकी की बजाय नोएडा का एक फार्म हाउस चुना गया, जो एल्विश की बगल में बैठे उसके दोस्त का है। इसलिए… pic.twitter.com/UxCCzIU102
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 18, 2024

Facebook



