lathi charge on youth congress : मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता, पुलिस ने बरसाई लाठियां
केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पर पुलिस ने किया बल प्रयोग
Shajapur Violence Update
तिरुवनंतपुरम : Police use force against Kerala CM केरल के शीर्ष आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ सत्तारूढ़ एलडीएफ के विधायक पी. वी. अनवर के आरोपों पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस की युवा शाखा का सचिवालय तक विरोध मार्च उस समय हिंसक हो गया जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की धारा छोड़ी और लाठीचार्ज किया।
टीवी चैनलों पर पर प्रसारित दृश्यों में दिख रहा है कि युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अबिन वर्की को पुलिस कर्मियों ने घेर लिया और बेरहमी से पीटा, जिससे उनके सिर पर चोटें आईं।
पिटाई के कारण वर्की के सिर से खून बहने लगा लेकिन उन्होंने प्रदर्शन स्थल से अस्पताल जाने से इनकार कर दिया और कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। टीवी चैनलों पर पर प्रसारित दृश्यों में दिख रहा है कि पुलिस कार्रवाई में कई अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जख्मी हो गए।
वर्की ने जहां प्रदर्शन स्थल से हटने से इनकार कर दिया, वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राहुल ममकूटथिल को बलपूर्वक वहां से हटा दिया गया और उन्हें पुलिस बस में डालकर ले जाया गया।
इससे पहले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वामपंथी सरकार, विजयन, उनके राजनीतिक सचिव पी. शशि और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एम. आर. अजितकुमार के खिलाफ नारे लगाए। ममकूटथिल ने आरोप लगाया कि विजयन, शशि और एडीजीपी ने सचिवालय को अंडरवर्ल्ड का अड्डा बना दिया है।
lathi charge on youth congress
युवा कांग्रेस ने बुधवार को केरल के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया था और शशि तथा राज्य के कुछ शीर्ष आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ अनवर द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी।
lathi charge on youth congress नीलांबुर से विधायक अनवर ने रविवार को विजयन के राजनीतिक सचिव पी. शशि और एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) अजित कुमार पर विश्वासघात और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने में विफल रहने का आरोप लगाया था।
उन्होंने आरोप लगाया था कि कुमार मंत्रियों की फोन पर बातचीत टैप करते हैं, सोने की तस्करी करने वाले गिरोहों से उनके संबंध हैं और वे गंभीर अपराधों में शामिल हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



