पुलिसकर्मी ने जेल में कैद महिला से ‘गंदी हरकत’, पूछताछ करने के बहाने से…
Policeman did 'dirty act' to the woman imprisoned in jail : पुलिसकर्मी ने जेल में कैद महिला से 'गंदी हरकत', पूछताछ करने के बहाने से...
Naxalite arrested in Jharkhand
गोलाघाट : Police sexually assaults women in police station : शिवसागर पुलिस थाने के भीतर महिला आरोपी के कथित यौन शोषण के आरोप में असम पुलिस के एक उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एक व्यावसायी द्वारा जबरन वसूली की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद उस मामले में शुक्रवार की रात महिला को गिरफ्तार किया गया था।
Read More : बड़ा हादसा : पटरी से उतरे सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे, कई यात्री घायल
Police sexually assaults women in police station : उन्होंने बताया, ‘‘शिवसागर थाने में हिरासत में रहने के दौरान जांच अधिकारी… उक्त उपनिरीक्षक… मध्यरात्रि के बाद उससे पूछताछ करने पहुंचा। उसने (महिला) अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है।’’ उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



