हैदराबाद में दुर्घटनावश गोली चल जाने पर पुलिसकर्मी की मौत
हैदराबाद में दुर्घटनावश गोली चल जाने पर पुलिसकर्मी की मौत
हैदराबाद(तेलंगाना), एक नवंबर (भाषा) विशेष सुरक्षा बल (एसपीएफ) के एक कांस्टेबल की रविवार को यहां ड्यूटी के दौरान उसकी सरकारी बंदूक से कथित तौर पर दुर्घटनावश गोली चल जाने पर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह सात बजे हुई, जब कांस्टेबल (31) एक इमारत में ड्यूटी पर तैनात था। यहां रानीगंज क्षेत्र में स्थित इस इमारत में एक सरकारी बैंक की नकदी रखी जाती है।
पुलिस ने बताया कि सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) से दुर्घटनावश चली गोली कांस्टेबल की ठुड्डी के पार हो गई और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
पुलिस ने बताया कि इमारत के अंदर सुरक्षा में तैनात तीन अन्य कर्मी गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने कांस्टेबल को मृत पाया।
इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा स्नेहा सुभाष
सुभाष

Facebook



