वाहन जांच कर रहे पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

वाहन जांच कर रहे पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

वाहन जांच कर रहे पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: July 21, 2021 8:40 am IST

नोएडा, 21 जुलाई (भाषा) नोएडा में थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के डीएनडी पुल पर बीती रात तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक चालक ने पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से कार चढ़ाने का प्रयास किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मंगलवार रात को वायरलेस सेट से सूचना मिली कि एक बीएमडब्ल्यू कार, जिसका नंबर यूपी 27 एपी 1100 है, संदिग्ध है और उसकी जांच की जाए।

उन्होंने बताया कि डीएनडी पुल पर वाहनों की जांच के दौरान कार चालक वहां से गुजरा और उसने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए पुलिसकर्मियों के ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस मामले में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस बीच एक अन्य घटनाक्रम में थाना जेवर क्षेत्र में एक स्विफ्ट डिजायर कार के चालक ने पुलिस वैन में टक्कर मार दी। इस घटना में पुलिस कर्मी बाल- बाल बचे।

प्रवक्ता ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के दस्तमपुर गांव के पास जांच कर रही पुलिस की गाड़ी में एक स्विफ्ट डिजायर कार के चालक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं

मनीषा अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में