राजनीतिक दलों ने स्पाइसजेट कर्मचारियों पर हमला करने वाले सैन्य अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

राजनीतिक दलों ने स्पाइसजेट कर्मचारियों पर हमला करने वाले सैन्य अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

राजनीतिक दलों ने स्पाइसजेट कर्मचारियों पर हमला करने वाले सैन्य अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
Modified Date: August 3, 2025 / 06:55 pm IST
Published Date: August 3, 2025 6:55 pm IST

श्रीनगर, तीन अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों ने पिछले सप्ताह श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक सैन्य अधिकारी द्वारा एक निजी एयरलाइन के कर्मचारियों पर किए गए कथित हमले की निंदा करते हुए कहा कि अधिकारी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्रवक्ता सारा हयात शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह गुंडागर्दी है। यह घटना श्रीनगर हवाई अड्डे पर हुई, जहां सेना के एक अधिकारी को स्पाइसजेट के कर्मचारी पर बेरहमी से हमला करते देखा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। यह बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। अधिकारी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’’

पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 ⁠

आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर एक मिसाल पेश करने का आह्वान करते हुए मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस सैन्य अधिकारी की हिम्मत कैसे हुई कि उसने श्रीनगर हवाई अड्डे पर कर्मचारियों पर सिर्फ इसलिए जानलेवा हमला कर दिया क्योंकि उन्होंने केबिन में रखे जाने वाला अतिरिक्त सामान लेने से मना कर दिया था? उसने एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी।’’

स्पाइसजेट ने रविवार को कहा कि दिल्ली जाने वाली उड़ान में सवार होने वाले एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने 26 जुलाई को श्रीनगर हवाई अड्डे पर एयरलाइन के जमीनी रखरखाव करने वाले चार कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उनमें से एक की रीढ़ की हड्डी टूट गई।

एयरलाइन ने कहा कि स्थानीय पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई है और नागर विमानन नियमों के अनुसार यात्री को ‘उड़ान निषिद्ध’ सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसने बताया कि मारपीट की घटना तब हुई जब यात्री से अतिरिक्त सामान के लिए भुगतान करने को कहा गया।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में