गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनावों के लिए मतदान जारी, ये रहा मतदान प्रतिशत…..
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनावों के लिए मतदान जारी, ये रहा मतदान प्रतिशत.....
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 2 लोकसभा सीटों गोरखपुर और फूलपुर के लिए आज मतदान किए जा रहे है। आपको बता दें कि ये दोनों लोकसभा सीटें यूपी विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुई है। साल 2014 में गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सीट से यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने चुनाव जीता था लेकिन यूपी विधानसभा चुनावों के बाद दोनों ही नेताओं ने अपनी-अपनी सीट छोड़ दी थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने यहां उपचुनावों की घोषणा की, जिसके लिए रविवार को मतदान किया जा रहा है। वहीं इन दोनों सीटों के लिए मतगणना 14 मार्च को की जाएगी। अल सुबह 7 बजे से जारी मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। सुबह से ही मतदान केंद्र के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली
देखें –
Gorakhpur: Polling for Lok Sabha by-election to begin shortly. pic.twitter.com/RT88Nk8nh8
— ANI UP (@ANINewsUP) March 11, 2018
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षनाथ मंदिर मतदान कंेद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला
देखें –
यूपी: #GorakhpurByPoll और #Phulpur लोकसभा उपचुनावों के लिए मतदान जारी, सीएम @myogiadityanath ने किया मतदान pic.twitter.com/VBnr3bzcGL
— IBC24 (@IBC24News) March 11, 2018
यहां आपको यह बताना भी जरूरी है कि गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री की योगी आदित्यनाथ की पारंपरिक सीट रही है यहां से इस बार भाजपा ने उपेंद्र शुक्ला को मौका दिया है। माना जा रहा है कि उपेन्द्र को समावादी पार्टी के प्रवीण निषाद कड़ी टक्कर दे रहे है। चुनाव आयोग की आधिकारिक घोषणा के अुनसार 5 बजे तक गोरखपुर में 43 प्रतिशत तो फूलपुर में 37.39 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



