अरुणाचल प्रदेश में पंचायत और नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी
अरुणाचल प्रदेश में पंचायत और नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी
ईटानगर, 15 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को पंचायत राज संस्थाओं और ईटानगर एवं पासीघाट में नगर निकाय चुनावों के लिए मतदान जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, लेकिन ठंड के कारण शुरुआती घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी रही। उन्होंने मतदाताओं की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद जताई।
राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए 40,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी और करीब 15,000 मतदानकर्मी तैनात किए हैं।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तवांग जिले के 11-ग्यांगखर मतदान केंद्र पर वोट डाला।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मैंने पंचायत चुनाव में 11-ग्यांगखर मतदान केंद्र पर वोट डालकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया। मैं अरुणाचल प्रदेश के लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में निकलकर पंचायत चुनाव, ईटानगर नगर निगम और पासीघाट नगर परिषद के चुनाव में जिम्मेदारी के साथ मतदान करें।”
उन्होंने यह भी कहा, “आपका वोट जमीनी स्तर के लोकतंत्र को मजबूत करने, सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने और हमारे बच्चों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए बेहद अहम है।”
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही जिला परिषद की 58 सीट पर निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी है, जबकि राष्ट्रीय पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को एक सीट मिली है। ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) में भी भाजपा के चार उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
इसके अलावा, ग्राम पंचायत के लिए भाजपा के 5,037 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
कुल मिलाकर, जिला परिषद की 186 सीट के लिए 440 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि आईएमसी के 16 वार्डों के लिए 39 और पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) के आठ वार्डों के लिए 21 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।
कुल 8,31,648 मतदाता मतदान के पात्र हैं, जिनमें पंचायत निकायों के लिए 7,59,210 और नगर निकाय चुनावों के लिए 72,438 मतदाता शामिल हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पंचायत चुनावों के लिए 2,171 मतदान केंद्र, आईएमसी के लिए 67 और पीएमसी के लिए 12 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
नगर निकाय चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और पंचायत चुनावों में मतपेटियों का उपयोग किया जा रहा है। मतों की गिनती 20 दिसंबर को होगी।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी

Facebook



