डाक अधिकारी पर सरकारी कोष से 1.62 करोड़ रुपये के गबन का मामला दर्ज

डाक अधिकारी पर सरकारी कोष से 1.62 करोड़ रुपये के गबन का मामला दर्ज

डाक अधिकारी पर सरकारी कोष से 1.62 करोड़ रुपये के गबन का मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: March 9, 2022 8:13 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) सीबीआई ने सरकारी कोष से 1.62 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में तेलंगाना के नलगोंडा में एक पूर्व उप-डाकपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोपी ने कथित तौर पर गरीबों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन और मनरेगा योजना का इस्तेमाल कर यह अपराध किया।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने शाखा डाकघरों से दैनिक लेनदेन रिपोर्ट में हेरफेर किया और शाखा डाकपालों द्वारा दी गई राशि को उनकी जानकारी के बिना अपने कंप्यूटर आईडी का उपयोग कर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि कथित हेराफेरी के आधार पर सरकारी खजाने से निकाली गई अतिरिक्त राशि को 2019 में आरोपी अधिकारी ने हड़प लिया।

अधिकारियों ने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि आरोपी नरेश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन और मनरेगा खातों के माध्यम से किए गए भुगतान को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर सरकारी खजाने से 1.62 करोड़ रुपये का गबन किया।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद एजेंसी ने आरोपी के आवास पर तलाशी ली।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में