Sitaare Zameen Par Poster Release: ‘सितारे ज़मीं पर’ का पोस्टर जारी, फिल्म के जरिए 10 नए कलाकारों को लॉन्च करेंगे आमिर खान

Sitaare Zameen Par Poster Release: 'सितारे ज़मीं पर' का पोस्टर जारी, फिल्म के जरिए 10 नए कलाकारों को लॉन्च करेंगे आमिर खान

Sitaare Zameen Par Poster Release: ‘सितारे ज़मीं पर’ का पोस्टर जारी, फिल्म के जरिए 10 नए कलाकारों को लॉन्च करेंगे आमिर खान

Sitaare Zameen Par Box Office Collection / Image Credit: aamirkhanproductions

Modified Date: May 5, 2025 / 08:33 pm IST
Published Date: May 5, 2025 8:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फिल्म ‘सितारे ज़मीं पर’ का पहला पोस्टर जारी।
  • इस फिल्म के जरिए 10 नए कलाकार बॉलीवुड में पदार्पण करेंगे।
  • फिल्म का निर्देशन ‘शुभ मंगल सावधान’ के निर्देशक आर एस प्रसन्ना ने किया है।

नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par Poster Release: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की निर्माण कंपनी ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे ज़मीं पर’ का पहला पोस्टर जारी किया। इस फिल्म के जरिए 10 नए कलाकार बॉलीवुड में पदार्पण करेंगे। 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीं पर’ की अगली कड़ी बताई जा रही यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन ‘शुभ मंगल सावधान’ के निर्देशक आर एस प्रसन्ना ने किया है और इसे ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ ने निर्मित किया है। पोस्टर पर फिल्म की टैगलाइन है- “सबका अपना अपना नॉर्मल”।

Read More: Mahindra & Mahindra Q4 Result: महिंद्रा की कंपनी को तगड़ा मुनाफा, 25.30 रुपये डिविडेंड का ऐलान, स्टॉक पर टूटे निवेशक

आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “एक फिल्म जो प्यार, हंसी और खुशी का जश्न मनाती है। फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।” फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। उनके साथ दस नए कलाकार फिल्म में नजर आएंगे। इन नवोदित कलाकारों में आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं।

 ⁠

Read More: Train Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. कल से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

Sitaare Zameen Par Poster Release: फिल्म की पटकथा दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखी गई है। इसे आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने मिलकर निर्मित किया है। फिल्म का संगीत प्रसिद्ध तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है जबकि गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके गीत लिखे हैं। फिल्म ‘सितारे ज़मीं पर’ के साथ आमिर खान की लगभग तीन वर्षों बाद सिनेमाघरों में वापसी हो रही है। उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अगस्त 2022 में रिलीज हुई थी।

 


लेखक के बारे में