Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने थामा बीजेपी का दामन

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने थामा बीजेपी का दामन! Pradeep Kumar Panigrahi joins BJP

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने थामा बीजेपी का दामन

Accident In Nainital

Modified Date: February 21, 2024 / 04:13 pm IST
Published Date: February 21, 2024 3:59 pm IST

भुवनेश्वर: Pradeep Kumar Panigrahi joins BJP बीजू जनता दल (बीजद) से निष्कासित किये जाने के चार साल बाद गोपालपुर विधायक और ओडिशा के पूर्व मंत्री प्रदीप कुमार पाणिग्रही बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा की राज्य ईकाई के प्रमुख मनमोहन सामल की उपस्थिति में पाणिग्रही पार्टी में शामिल हुए।

Read More: Ladli Behna Yojana Latest News : मार्च में 10 तारीख से पहले आएगी लाडली बहना योजना की ​राशि, इस दिन सीधे खाते में आएंगे 1250 रुपए.. 

Pradeep Kumar Panigrahi joins BJP नौकरशाह से बीजद नेता बने वीके पांडियन के आलोचक माने जाने वाली पाणिग्रही को जनविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण 2020 में बीजू जनता दल से निष्कासित कर दिया गया था। गंजम जिले के गोपालपुर से तीन बार के विधायक प्रदीप कुमार पाणिग्रही उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं।

 ⁠

Read More: AAP ने जारी किया वीडियो, कहा- BJP ने नेता प्रतिपक्ष को खरीदने की कोशिश की 

राज्य की बीजद सरकार पर अहंकारी और निरंकुश होने का आरोप लगाते हुए पाणिग्रही ने नवीन पटनायक सरकार को हटाने की शपथ ली। सामल ने पाणिग्रही का भाजपा में स्वागत किया और कहा कि पूर्व मंत्री गंजम में पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा ‘पार्टी में उनके आने से गंजम और पड़ोसी जिलों में भाजपा मजबूत होकर उभरेगी।’

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।