प्रधानमंत्री किसान योजना: केंद्र सरकार ने बंगाल सरकार से नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा

प्रधानमंत्री किसान योजना: केंद्र सरकार ने बंगाल सरकार से नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा

प्रधानमंत्री किसान योजना: केंद्र सरकार ने बंगाल सरकार से नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: January 6, 2021 7:37 pm IST

कोलकाता, छह जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान योजना को लागू करने पर सहमति जताए जाने के कुछ दिनों बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को उनसे नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आग्रह किया, ताकि किसानों को योजना के तहत धन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

बनर्जी को लिखे पत्र में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राज्य के 20 लाख से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे, केंद्र सरकार इसके सुचारू कार्यान्वयन के लिए नोडल अधिकारी के साथ समन्वय करेगी।

राज्य सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि तोमर ने इस संबंध में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा इस सिलसिले में बचत खाते खुलवाने का भी उल्लेख किया।

 ⁠

पीएम-किसान योजना के तहत, छोटे और सीमांत किसान परिवारों को तीन बराबर किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने केंद्र से उन सभी का विवरण साझा करने के लिए कहा है, जिन्होंने इस योजना के लिए केंद्र सरकार के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है।

भाषा कृष्ण सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में