प्रमोद सावंत ही होंगे गोवा के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में चुने गए नेता

प्रमोद सावंत ही होंगे गोवा के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में चुने गए नेता : Pramod Sawant will be the new Chief Minister of Goa

प्रमोद सावंत ही होंगे गोवा के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में चुने गए नेता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: March 21, 2022 7:16 pm IST

पणजी : उत्तराखंड के बाद अब गोवा में भी भाजपा ने अपने पिछले सीएम को ही बरकरार रखा है। प्रमोद सावंत ही गोवा के अगले मुख्यमंत्री होंगे। आज हुई गोवा बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्‍हें नेता चुना गया।

Read more : अब ऑस्ट्रेलिया में भी होगा DD News, DD India की ब्रॉडकास्टिंग, दोनों देशों के संबंधों में आएगी मजबूती

केंद्रीय मंत्री और गोवा के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने सावंत के नाम की घोषणा करते हुए कहा, “विश्वजीत राणे ने विधायक दल के नेता के रूप में प्रमोद सावंत के नाम का प्रस्ताव रखा। सभी ने सर्वसम्मति से सावंत को नेता चुना। वह अगले 5 वर्षों के लिए विधायक दल के नेता होंगे।”

 ⁠

Read more : एन बीरेन सिंह दूसरी बार बने मणिपुर से सीएम, 5 मंत्रियों ने ली भी शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई 

गोवा के मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, “मैं पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अगले 5 वर्षों तक गोवा के सीएम के रूप में काम करने का मौका दिया। मुझे खुशी है कि गोवा के लोगों ने मुझे स्वीकार किया है। मैं राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।”

Read more : शादी के लिए परिवार वाले नहीं थे राजी… प्रेमी जोड़े ने नहर में लगाई छलांग, प्रेमिका की मौत 

बीजेपी ने 40 सीटों के सदन में 20 सीटें जीती हैं जो बहुमत के लिए जरूरी संख्या से केवल एक सीट कम है। बीजेपी ने एमजीपी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल कर लिया है। इससे भाजपा नई विधानसभा में संख्या के लिहाज से आरामदायक स्थिति में है। अगला मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद सावंत जल्‍द ही राजभवन में राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से मिलेंगे और नई सरकार के गठन के लिए दावा पेश करेंगे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।