नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गांधी परिवार और राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने खुले मंच से कहा है कि एक ट्वीट और कैंडल मार्च के जरिए आप भाजपा को कभी नहीं हरा सकते हैं। भाजपा काफी मजबूत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने जीता ब्रिस्बेन टेस्ट, इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त.. सीरीज में 1-0 की बढ़त
राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है ही नहीं। अगर पार्टी को बचाना है तो गांधी परिवार से बाहर के किसी नेता को लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष चुनें। दरअसल यह बातें प्रशांत किशोर ने मीडिया साक्षात्कार में कहा।
यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन का खतरा.. नाइजीरिया से इंदौर लौटे भाई-बहन मिले कोरोना पॉजिटिव
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी पार्टी को लेकर आगे कहा कि भाजपा को हराने के लिए आपको मजबूत रणनीति बनानी होगी। 1984 के बाद कांग्रेस को अकेले अपने दम पर एक भी लोकसभा चुनाव में जीत नहीं मिली है। बीते दस साल में कांग्रेस को 90 फीसदी चुनावों में करारी हार मिली है। कांग्रेस नेतृत्व को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 7,992 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 93,277 हुई, 559 दिनों में सबसे कम
पीएम मोदी को लेकर कहा कि वह सभी लोगों को सुनते हैं, वहीं उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्हें पता है कि आखिर लोगों की जरूरत क्या है। उनके इस बयान से राजनीति गलियारों में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि कांग्रेस प्रशांत किशोर के इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देती है।