सेंसर बोर्ड से पहले पद्मावती की मीडिया स्क्रीनिंग, समीक्षा से प्रसून जोशी नाराज

सेंसर बोर्ड से पहले पद्मावती की मीडिया स्क्रीनिंग, समीक्षा से प्रसून जोशी नाराज

सेंसर बोर्ड से पहले पद्मावती की मीडिया स्क्रीनिंग, समीक्षा से प्रसून जोशी नाराज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: November 18, 2017 11:27 am IST

दिल्ली। संजय लीला भंसाली की पद्मावती की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। 1 दिसंबर को इस फिल्म के रिलीज होने की तारीख तय है, लेकिन सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने फिल्मकारों के रवैये पर गहरी नाराजगी जताई है। प्रसून जोशी ने कहा है कि सेंसर बोर्ड के फिल्म देखने और फिल्म को सर्टिफिकेट जारी करने से पहले मीडिया के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई और नेशनल न्यूज़ चैनलों पर पद्मावती की समीक्षा की जा रही है, ये निराशाजनक है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC  अध्यक्ष प्रसून जोशी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पद्मावती के निर्माता ने तय नियमों का उल्लंसघन किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में ये बात कही है। आपको बताते चलें कि पद्मावती को अभी तक सर्टिफिकेट नहीं मिला है क्योंकि सेंसर बोर्ड ने अभी फिल्म देखी ही नहीं है।

भंसाली प्रोडक्शंस की ओर से पद्मावती को रिलीज सर्टिफिकेट जारी करने के लिए सेंसर बोर्ड को जो आवेदन दिया गया था, उसमें तकनीकी खामियां थीं, पद्मावती की कहानी ऐतिहासिक है या काल्पनिक इस बारे में संजय लीला भंसाली की ओर से कोई डिसक्लेमर तक नहीं दिया गया है, इन्हीं खामियों के दूर होने तक आवेदन लौटा दिया गया था। 

ये भी देखें- पद्मावती पर दीपिका की नाक काटने से लेकर भंसाली के सिर तक की धमकी

फिल्म पद्मावती के किरदार पर आरोप है कि उसमें चित्तौड़ की रानी पद्मावती के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है। राजपूत करनी सेना की ओर से 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान करते हुए चेतावनी दी है कि पद्मावती को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

कई भाजपा नेताओं ने भी कहा है कि राजपूत इतिहास की विकृतियों को दिखाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें-ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ सही नहीं-योगी आदित्यनाथ

इससे पहले, पद्मावती का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा था कि जवाबदेही सिर्फ सेंसर बोर्ड के प्रति है और पद्मावती का प्रदर्शन कोई नहीं रोक सकता। इसके बाद करणी सेना की ओर से दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दी गई थी।  

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में