प्रवासी भारतीय दिवस बड़ी सफलता, ओडिशा के साथ ऐसे और आयोजनों की उम्मीद: जयशंकर

प्रवासी भारतीय दिवस बड़ी सफलता, ओडिशा के साथ ऐसे और आयोजनों की उम्मीद: जयशंकर

प्रवासी भारतीय दिवस बड़ी सफलता, ओडिशा के साथ ऐसे और आयोजनों की उम्मीद: जयशंकर
Modified Date: January 31, 2025 / 01:03 pm IST
Published Date: January 31, 2025 1:03 pm IST

भुवनेश्वर, 31 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि उनका मंत्रालय भविष्य में प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ओडिशा सरकार के साथ साझेदारी करने की आशा कर रहा है।

जयशंकर ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को पत्र लिखा और हाल ही में भुवनेश्वर में आयोजित 18वें पीबीडी को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार को बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मंत्रालय भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ओडिशा के साथ साझेदारी करने की आशा करता है।’’

 ⁠

ओडिशा में आठ से 10 जनवरी के बीच तीन दिवसीय पीबीडी का आयोजन किया गया।

जयशंकर ने पत्र में कहा, ‘‘ओडिशा सरकार द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन से संबंधित सभी कार्यों की बहुत ध्यान से बनाई गई योजना और त्रुटिहीन क्रियान्वयन वास्तव में सराहनीय था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘18वें प्रवासी भारतीय दिवस 2025 में भाग लेने वाले भारतीय प्रवासी सदस्यों ने ओडिशा सरकार द्वारा प्रदान किए गए आतिथ्य के बारे में बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया दीं…।’’

इस वर्ष का प्रवासी भारतीय दिवस ‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ विषय पर था और ओडिशा ने पहली बार इस कार्यक्रम की मेजबानी की।

भाषा

यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में