अपराध पर अंकुश के लिए प्रयागराज पुलिस ने शुरू की ई-मुखबिर योजना

अपराध पर अंकुश के लिए प्रयागराज पुलिस ने शुरू की ई-मुखबिर योजना

अपराध पर अंकुश के लिए प्रयागराज पुलिस ने शुरू की ई-मुखबिर योजना
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: October 19, 2020 7:18 pm IST

प्रयागराज, 19 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए सोमवार को ”ई-मुखबिर” योजना शुरू की जिसके तहत जिले के आम नागरिक अपराध रोकने में पुलिस की मदद कर सकेंगे।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अपराध और अपराधियों के बारे में नागरिकों से जानकारी प्राप्त करने और नागरिकों को पुलिस के साथ जोड़ने के उद्देश्य से ई-मुखबिर योजना शुरू की गई है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत समाज के सभी लोग यदि कहीं अपराध होते देखते हैं और उन्हें लगता है कि इस बारे में पुलिस को जानकारी दी जानी चाहिए तो ऐसे लोगों के नाम, पते आदि गोपनीय रखते हुए पुलिस सूचना प्राप्त कर कार्रवाई करेगी।

 ⁠

त्रिपाठी ने बताया कि ई-मुखबिर योजना एक व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए चलाई जा रही है जिसका नंबर 9918101617 है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है, फोटोग्राफ और आवाज की रिकार्डिंग या वीडियो क्लिप भेज सकता है।

भाषा राजेंद्र

शफीक प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में