प्रयागराज हिंसा : उपद्रवियों के पोस्टर जारी करेगी पुलिस, मास्टरमाइंड के घर मिला पर्चा

Prayagraj Violence: Police will issue posters of miscreants : शहर के अटाला और नुरुल्ला रोड पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पथराव

प्रयागराज हिंसा : उपद्रवियों के पोस्टर जारी करेगी पुलिस, मास्टरमाइंड के घर मिला पर्चा

Prayagraj Violence

Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: June 15, 2022 3:00 pm IST

प्रयागराज : Prayagraj Violence: Police will issue posters of miscreants : शहर के अटाला और नुरुल्ला रोड पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पथराव की घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवियों के पोस्टर जारी करने की तैयारी प्रयागराज पुलिस ने की है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़े : राहुल साहू से मिलने जाएंगे सीएम भूपेश, दिल्ली से लौटते ही बिलासपुर के लिए होंगे रवाना 

जल्द ही जारी किए जाएंगे पोस्टर

Prayagraj Violence: Police will issue posters of miscreants : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि कुछ उपद्रवियों की पहचान नहीं हो सकी है, उनके लिए पोस्टर बनाए गए हैं जो जल्द ही जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पोस्टरों को सड़कों के किनारे लगाया जाएगा और सोशल मीडिया पर भी डाला जाएगा जिससे इन शरारती तत्वों की पहचान हो सके।
उन्होंने कहा कि पोस्टर में इन उपद्रवियों के ईंट पत्थर फेंकते, वाहनों में आग लगाते हुए हुए फोटो दिखाई दे रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि ऐसे लोगों को दुर्दांत अपराधी माना जा रहा है और इनकी पहचान सुनिश्चित करके इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़े : 5G नीलामी को कैबिनेट की मंजूरी, इस माह में 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बिक्री को रखेगी सरकार

जारी किए जाएंगे वारंट

Prayagraj Violence: Police will issue posters of miscreants : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकेगी, उनके खिलाफ वारंट जारी करने की कार्रवाई की जाएगी और उनको 107, 116 और अन्य धाराओं के तहत पाबंद कराया जाएगा, ऐसे लोगों के मकानों की कुर्की भी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी शुक्रवार को फिर से ऐसी घटना ना हो, इसके लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है और प्रमुख धर्म गुरुओं से लगातार संवाद किया जा रहा है। किसी बेकसूर को जेल ना जाना पड़े, इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसके सही गलत का आकलन करने के बाद ही गिरफ्तारी की जा रही है।

मोहम्मद जावेद के जमीदोज घर में मिला पर्चा

Prayagraj Violence: Police will issue posters of miscreants : इस बीच, पुलिस के मीडिया प्रकोष्ठ ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के मकान के ध्वस्तीकरण से पूर्व मकान की तलाशी के दौरान पुलिस को एक आधा फटा हुआ टाइपशुदा पर्चा मिला था। उन्होंने बताया कि पर्चे का मजमून कुछ इस प्रकार था, “सुनो साथियों, 10 जून को जुमा के दिन अटाला पहुंचना होगा। वहां इकट्ठा होना है, जो भी अड़चन बनेगा, उस पर वार करना होगा। हमें अदालत पर भरोसा नहीं है।”

यह भी पढ़े : तेजी से बढ़ रहे गर्भपात के मामले, हर 5 में से 1 गर्भवती महिला ने कराया अबॉर्शन: रिपोर्ट 

प्रकोष्ठ ने बताया कि इस पर्चे को पुलिस ने जब्त कर लिया है। यह एक अहम सबूत है और इसे तफ्तीश में शामिल किया जा रहा है, किसी भी दोषी को कत्तई बख्शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन और पुलिस ने रविवार को जावेद का दो मंजिला मकान जेसीबी मशीन और पोकलैंड लगाकर जमींदोज कर दिया था। पुलिस को जावेद के मकान से 12 बोर का एक अवैध तमंचा, 315 बोर का एक अवैध तमंचा और कई कारतूस मिले थे।

 

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.