जयपुर, 25 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले में शुक्रवार रात एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बाबू (क्लर्क) के पद पर कार्यरत है।
उसने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे पुराने टोंक थाना क्षेत्र में हुई। मृतका की पहचान मनीषा के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब छह महीने पहले कुलदीप नायक से हुई थी।
सवाई माधोपुर जिले के मामडोली के निवासी महिला के भाई प्रह्लाद ने आरोप लगाया कि कुलदीप अक्सर दहेज की मांग करता था और पुलिस विभाग में अपने पद का दुरुपयोग कर परिवार को डराता-धमकाता था।
उन्होंने आरोप लगाया कि मांगें पूरी नहीं होने पर उसने मनीषा के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रह्लाद ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी कुलदीप मनीषा को उसके मायकेवालों से बात नहीं करने देता था और रक्षा बंधन व दिवाली से पहले भी कई बार उसकी पिटाई कर चुका था।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी