लोकसभा चुनाव की तैयारी, प्रदेश कांग्रेस मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठों की बैठक

लोकसभा चुनाव की तैयारी, प्रदेश कांग्रेस मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठों की बैठक

  •  
  • Publish Date - January 16, 2019 / 04:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस की चुनावी रणनीति बननी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों और विभागों के प्रदेश अध्यक्षों की आज एक अहम बैठक होगी। जिसमें AICC से लोकसभा चुनाव के लिए मिले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जाएगी और इनके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी।

पढ़ें-नया रायपुर में छात्रा से गैंगरेप, ऑटो चालक और उसके साथी ने दिया वारदात को अंजाम

विधानसभा चुनावों में तीन चौथाई बहुमत से जीत के बाद प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों में जीत के लिये पुरजोर कोशिश कर रही है और पार्टी रणनीति और कार्ययोजना के मुताबिक काम में जुट गई है। राज्य में कांग्रेस सरकार के किसानों की कर्ज माफी, 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी, टाटा की जमीन वापसी, छोटे प्लाटों की रजिस्ट्री जैसे जनहित फैसलों को आम लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाया जा सके, इसे लेकर भी रणनीति तैयार होगी।